मैंगो पास्ता

Copy Icon
Twitter Icon
मैंगो पास्ता

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1कप मैकरोनी पास्ता


  • 1 कप आम की प्युरी


  • 1/4टी स्पून नमक


  • 2-3टेबलस्पून चीनी


  • 1/3टीस्पून इलायची पाउडर


  • 4-5 पुदीना के पत्ते


  • 1/4टी स्पून काली मिर्च पाऊडर


  • पानी 2 1/2 कप


  • 2टी स्पून तेल


  • 1टेबलस्पून फ्रेश क्रीम


  • 1-2टेबलस्पून आम के टुकड़े

Directions

  • एक पतीले मे 2 1/2कप पानी गर्म करे
  • 1चुटकी नमक , 1टी स्पून तेल और पास्ता डालकर 8-10मिनट उबाले( पास्ता ज्यादा गलाना नही है)
  • पास्ता पक जाने पर छान कर ठंडे पानी से धोकर अलग रखे
  • अब एक नानस्टिक पैन मे आम की प्यूरी और चीनी डालकर पकाऐ
  • चीनी के घुलने तक धीमी ऑच पर चलाते हुऐ पकाऐ
  • अब पुदीना की पत्तियो को हाथ से तोड़कर मिलाऐ
  • और 4-5मिनट धीमी ऑच पर गाढापन आने तक पकाऐ
  • अब 1टेबलस्पून क्रीम डालकर मिलाए
  • 1मिनट और पकाले
  • अब उबले हुऐ पास्ता और आम के टुकड़े मिलाऐ
  • काली मिर्च डाले ,अच्छे से मिलाकर 1-2 उबाल आने तक पकाले
  • तैयार है पास्ता सर्विंग बाउल भे निकाले पुदीना की पत्ती से गार्निश कर परोसे